एसपी सोनभद्र ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की सलामी ली

एसपी सोनभद्र ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की सलामी ली

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की सलामी ली, साथ ही निरीक्षण भी किया

सोनभद्र जनपद में शुक्रवार को डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ भी लगवाई।

शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़

अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल

निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू.पी. -112, फायर सर्विस वाहन व थानों से आये वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण /सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी चेकिंग की गई।

तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई आदि के संबंध में प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र यू.पी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!