बलिया प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अर्बन के नोडल अधिकारी डॉ. आर बी सिंह को शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
बलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अर्बन के नोडल अधिकारी
डॉ. आर बी सिंह को शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
बलिया, 5 जनवरी 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अर्बन के नोडल अधिकारी डॉ. आर बी सिंह को शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई।
शोकसभा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की। उसके बाद उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. आर बी सिंह का देहांत गुरुवार को मऊ मे एक निजी चिकित्सालय मे इलाज के दौरान हो गया था। डॉ.सिंह कर्मठी, मिलनसार, हर दिल अजीज इंसान थे।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया