गेहूं की खेती जैसे की जाती है वैसे ही परासी रोड की दिखी दसा
सोनभद्र अनपरा नगर पंचायत परिक्षेत्र अंतर्गत में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जैसे कि गेहूं की खेती की जाती है वैसे ही परासी रोड की दिखी दसा।
बताया जा रहा है कि पूर्वी परासी तुलसीराम बैसवार नामक व्यक्ति के घर के सामने उन्हीं का ट्रैक्टर इस प्रकार धंस गया की कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है की रोड का हालत तो यह हो गया है की गेहूं की खेती जैसे की जाती है वैसे ही रोड की दसा है, तो फिर इसमें पैदल व्यक्ती चलने लायक तो है ही नहीं फिर भी ड्यूटी करने वाले व्यक्ती अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्य के लिए जा रहे है।