थाना अनपरा पुलिस द्वारा खोए/गिरे हुए एक अदद मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द
सोनभद्र थाना अनपरा पुलिस ने खोए/गिरे हुए एक अदद मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया। दिनांक – 20/03/2023 को आवेदक शनि आनन्द पुत्र अंगीरा प्रसाद निवासी पूर्वी परासी रेनूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा पर मोबाइल खो जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया जिसका विवरण यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोए/गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया।
रविवार 07 जनवरी 2024 को थाना अनपरा पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गई।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण पढ़ें-
1. थाना अनपरा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, 2. उप निरीक्षक रामसिंह यादव, 3. कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार, 4. हेड कांस्टेबल सुनिल कुमार थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र यू.पी.