बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय स्पेशल ट्रेनिंग एवं कलर बेल टेस्ट का आयोजन
बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय स्पेशल ट्रेनिंग एवं कलर बेल टेस्ट का आयोजन फॉरएवर डांस क्लास आनंद नगर निकट काली मंदिर के पास किया गया। इस कलर बेल्ट टेस्ट में लगभग 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा कराटे की बेसिक व नई-नई बारीकियों को सिखा यह बेल्ट टेस्ट द स्पोर्ट्स शोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव एल बी रावत के देख रेख मे सम्पन्न हुआ।
जो खिलाडी पास हुए है उनका नाम है येलो बेल्ट उत्कर्ष उपाध्याय, आदर्श सिंह,ग्रीन बेल्ट वैदिक सोनी,प्रतीक गुप्ता आयु वर्मा, सौम्या सिंह, आयुष गुप्ता, सुदीप अधिकारी, ब्लू बेल्ट अमृत प्रभात रंजन, रामकृष्ण सिँह, अंजलि,आदि इस बेल्ट टेस्ट मे पास हुए।
बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सीनियर खिलाडी आदर्श तिवारी ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।
एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते कहा की हमें अपने जिले के बच्चों को कराटे के क्षेत्र मे निपुण बनाना है जो खिलाडी उत्तीर्ण हुए है इन सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दे रहा हूँ तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये करता हूँ। उपस्थिति रहे फॉरएवर डान्स स्टूडियो के चेयरमेन अभिमन्यु, जे. डी., पूजा गुप्ता उत्तम अधिकारी आदि रहे।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया