बलिया हल्दी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे को महाराष्ट्र से किया गया सकुशल बरामद बच्चे को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कराया गया।
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में थाना हल्दी को मिली बड़ी सफलता। उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक अजय कुमार यादव मय पुलिस फोर्स के साथ मु.अ.सं. 234/23 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा राहुल प्रजापति पुत्र मनबोध प्रजापति निवासी बलिहार थाना हल्दी जनपद बलिया तलाश हेतु चौकी क्षेत्र रामगढ़ मौजूद थे कि सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त सें सम्बन्धित किशोर बाल संरक्षण गृह जलगाँव महाराष्ट्र राज्य मे है इस सूचना पर विश्वास करके उच्च अधिकारियों को जरिए दूरभाष सूचित किया गया।
उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, किशोर के पिता मनबोध प्रजापति को साथ लेकर थाना स्थानीय से रवाना होकर किशोर न्याय बोर्ड जलगाँव महाराष्ट्र आया तथा किशोर न्यायबोर्ड को रिपोर्ट देकर गुमशुदा को अपनी संरक्षण प्राप्त किया गया तथा थाना स्थानीय पर 08 जनवरी 2024 को बलिया लाकर बच्चे को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कराया गया।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया