बलिया सिकन्दरपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 1 नफर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता। उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 09.01.2024 को थाना सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति,तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखविर की सूचना पर ईट भट्ठा नहर पुलिया के पास बहद ग्राम कोथ से 01 नफर अभियुक्त राजेश यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूश 303 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त थाने का एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। जिस संबंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 11/2024 धारा 7/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत कर अभियुक्त को मा. न्यायालय बलिया भेजा गया।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया