बलिया बैरिया पुलिस ने छेड़खानी से संबंधित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद बलिया में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित अभियुक्तगण की धर पकड़ के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता।
बुधवार 10 जनवरी 2024 को थाना बैरिया के उप निरीक्षक श्री पन्ना लाल मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर 09 जनवरी 2024 को पंजीकृत मु.अ.स. 09/2024 धारा 354, 504 भादवि. से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शनि सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कोटवा, थाना बैरिया जनपद बलिया को श्री सुदिष्टपुरी बाबा मेला से समय 10.50 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा. न्यायालय भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया