सोनभद्र बांसी में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा व ध्वज यात्रा निकाला गया।
सोनभद्र थाना शक्तिनगर, चौकी बीना क्षेत्र अंतर्गत बांसी में 10 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से पूजित अक्षत कलश यात्रा व ध्वज यात्रा बासी हनुमान मन्दिर से प्रारंभ होकर, बीना श्री राम जानकी मंदिर, रेहटा शिव मन्दिर और बासी के सभी मंदिरों से होते हुए वापसी में बांसी के हनुमान मंदिर पर समापन हुआ।
अयोध्या से आय पूजित अक्षत में सभी राम भक्त शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। स्थानीय सभी मंदिरों की समिति व पुजारी के साथ बस्तियों से अधिक से अधिक समाज जन की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में सभी जाति, मत, पंथ, माता-बहिन, बालक-युवा, किसान-कर्मचारी-व्यापारी, अबाला-वृद्ध सभी लोग इस यात्रा में सामिलित होकर कर अपनी सहभागिता के साथ यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर रेनुसागर नगर के कार्यवाह राजेन्द्र तिवारी जी, मुख्य यजमान राम भक्त श्री लालसा राम जी, श्रीमान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी, राजदीप सिंह जी, कमल सिंह जी, लालबाबू केशरी जी, अरविंद केशरी जी, व महिला, युवा, बच्चे सहित सभी राम भक्त आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र यू.पी.