रेलवे स्टेशन का निरीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) ने किया

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) ने किया

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया

वाराणसी 10 जनवरी 2024 को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास हेतु चल रही कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने एवं यात्री अनुकूल सुविधाओं का विकास करने हेतु योजना बनाने हेतु आज आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm)श्री अपूर्व स्वर्णकार, मंडल इंजीनियर सामान्य श्री पी पी कुजूर,मंडल विद्युत इंजीनियर श्री रामदयाल,मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री अमित मणि त्रिपाठी,वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

अपर मंडल रेल प्रबंधक अपनी टीम के साथ अपराह्न आजमगढ़ स्टेशन पर पहुँचकर सबसे पहले सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को श्रेणियों में विभक्त कर सुनियोजित करने,अप्रोच रोड को सुधारने,अनुबंध आधारित शौचालय को मुख्य द्वार से दूर हटाने एवं स्टेशन परिसर की बाउंड्री दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक ने क्रमशः प्लेटफॉर्म संख्या 1,2,3 एवं 4 तथा साइडिंग लाइनों का निरीक्षण किया और सम्बन्धीत को दिशा निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्थित स्टेशन मास्टर कार्यालय, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,जनरेटर रूम, यात्री प्रतीक्षालय, डोरमेट्री,कर्मचारी विश्रामालय,वी आई पी रूम एवं विभिन्न विभागों के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और पुराने भवनों को अपग्रेड करने एवं रेनोवेट करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को यात्री प्रतीक्षालय एवं महिला एवं पुरुष डोरमेट्री को आधुनिक फर्नीचरों एवं सुविधाओं से युक्त कर मॉड्यूलर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन पैनल का भी निरीक्षण कर परिचालनिक व्यवस्था और संरक्षा परखी। अपने निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ने आजमगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास योजना के प्रथम चरण में किये गए विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा दूसरे चरण के कार्य योजनाओं की रूप रेखा सम्बंधित अधिकारियों के साथ तैयार की।

इस दौरान एक औपचारिक वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आजमगढ़ स्टेशन पर 33.60 करोड़ रूपये की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है तथा स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत स्टेशन के एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, प्लेटफॉर्म पर यात्री छाजन एवं ग्रेनाइट स्टोन लगाया जा रहा है। डीलक्स प्रसाधन, वेटिंग हॉल, बुकिंग कार्यालय का निर्माण करने की योजना बनाई गई है। यात्रियों की सुविधा के लिये यहाँ फूड प्लाजा बनाया जायेगा तथा प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), 01 लिफ्ट एवं 04 एस्केलेटर का प्रावधान किया जायेगा तथा आकर्षक फसाड लाइटिंग भी लगाई जायेगी। इन कार्यों के पूरा होने से यहाँ आने वाले यात्रियों को उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे आजमगढ़ एवं आस पास की लाखों जनता को बहुत लाभ होगा विशेष रूप से वृद्ध एवं बीमार यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी।

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!