बलिया सुखपुरा पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस.एन. वैभव पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में थाना सुखपुरा पुलिस को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 10.01.2024 को उप निरीक्षक पवन कुमार द्विवेदी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने जांच अभियुक्त प्रभात पाण्डेय पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी करिहरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया को एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ डि बेरूआरबारी देशी शराब ठेका के सामने से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया