प्रेम प्रसंग के मामले मे पॉलिटेक्निक की छात्रा ने किया आत्महत्या

प्रेम प्रसंग के मामले मे पॉलिटेक्निक की छात्रा ने किया आत्महत्या

बलिया प्रेम प्रसंग के मामले मे पॉलिटेक्निक की छात्रा ने किया आत्महत्या

बलिया राजाकीय महिला पालिटेक्निक कालेज कि आईटी प्रथम वर्ष कि छात्रा ने कॉलेज के हास्टल के कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर कि आत्महत्या। पुलिस का कहना है कि छात्रा कानपुर कि रहने वाली है छात्रा ने सोसाइड नोट भी लिखा है सोसाइड नोट में प्रेम प्रसंग कि बात निकल कर सामने आ रही है जिस लड़के से उसका अफेयर था उसको वीडियो काल करके संपर्क करने कि कोशिश कि और मैसेज वगैरह भी लिखी पर दूसरी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया जिस वज़ह से उसने आत्महत्या कर ली।

शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है परिजन आ रहे हैं जैसी तरहरीर मिलेगी आगे कि विधिक कार्यवाई कि जायेगी।

वहीं महिला राजकीय पालीटेक्निक के प्रिंसिपल का कहना है कि रात में छात्रावास अधीक्षिका अनामिका कुमारी ने बताया कि किसी छात्र ने सुसाइड कर लिया है बच्चे शोर मचा रहे थे तो यहां के जो लोग स्टाफ में थे वहां पर पहुंचे हम भी वहां पर पहुंचे उसके बाद पुलिस को इन्फॉर्म किया गया जिला प्रशासन को इन्फॉर्म किया गया अपने उच्च अधिकारियों को इन्फॉर्म किया गया।

पुलिस आई और विधिक कार्रवाई करते हुए साक्ष्य सहित बाडी को जिला अस्पताल लेकर चली गई लड़की प्रथम वर्ष आईटी की छात्रा है यह कानपुर नगर की रहने वाली थी पुलिस ने बताई की सुसाइड नोट भी मिली है लेकिन उसमें क्या लिखा है मुझे ज्ञात नहीं है पंखे के सहारे दुपट्टे बांधकर सुसाइड की है उसके पास जो मोबाइल था पुलिस ने ले लिया है और कमरे को सील कर दिया है चाभी अपने पास रख लिया है वार्डन के द्वारा बताया गया की छात्रा सामान्य तरीके से रहती थी।

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!