बलिया जमीन पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में एंटीकरप्शन टीम ने रंगेहाथों पकड़ा
बलिया मॉडल तहसील में शिकायतकर्ता के शिकायत पर पहुची आजमगढ़ से एंटीकरप्शन टीम ने एक कानूनगो और एक चेनमैन को दस हजार रुपए जमीन पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ लिया।
गड़वार क्षेत्र के कानूनगों विजेंदर राय और चेनमैन सन्तोष सिंह को उनके दफ्तर में रिश्वत लेते पकड़ा तो पूरे मॉडल तहसील में हड़कंप मच गया। राजस्व विभाग के इन दोनों कर्मियों को एंटीकरप्शन टीम शहर कोतवाली लायी जहां आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया