आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत की गई मीटिंग

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत की गई मीटिंग

पुलिस लाइन चुर्क जनपद सोनभद्र में अन्तर्राज्जीय सीमा समवन्य गोष्ठी आहूत की गई।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी की अध्यक्षता मे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की गयी मीटिंग।

सीमावर्ती राज्यों व अन्तरजनपदीय के अधिकारीगण के साथ अन्तर्राज्जीय/जनपदों के सीमाओं, अपराधों अन्य विषयों पर वार्ता की गई।

कानून/शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही।

सोनभद्र आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत आज दिनांक 17.01.2024 को श्री राम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी व उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर तथा जनपद सोनभद्र से सटे सीमावर्ती राज्यों बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व जनपद मीरजापुर, चन्दौली, गाजीपुर, आदि जनपदों से आये उच्चाधिकारीगण के साथ इण्टर स्टेट बॉर्डर मीटिंग की गयी । बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण परिवेश में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग/पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा इस सम्बंध में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान श्री के.पी. वेंकटेश्वर राव, अपर पुलिस महानिदेश, रीवा म.प्र., श्री अंकित गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा, छत्तीसगढ़, श्री अखिलेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़, श्री राजकुमार लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक, पलामू, झारखण्ड, श्री मिथिलेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, रीवा, म0प्र0, श्री मुथुकुमार स्वामी बी, मण्डलायुक्त विन्ध्याचंल मण्डल, श्री आर.पी. सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल मीरजापुर, श्री नवीन चन्द्र झा, पुलिस उप महानिरीक्षक, शाहाबाद परिक्षेत्र डिहरी, बिहार, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी, श्री आर.पी. सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर, श्री चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र, डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, श्री ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, श्री ललित मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कैमूर बिहार, श्री रविन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक, सीधी म.प्र., श्री मो. यूसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, म.प्र., श्री लालमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, छत्तीसगढ़, श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया, डॉ. राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सारण बिहार, श्री मुन्ना लाल चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक मऊगंज, म.प्र., श्री कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सोनभद्र, श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) जनपद सोनभद्र, श्री सरोज, पुलिस उपाधीक्षक, रोहतास (बिहार), श्री विनोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय सिवान, (बिहार), मो. असफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक, बक्सर (बिहार) सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!