सोनभद्र गड़वार पुलिस ने गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 1 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा जनपद बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों / वांछित / फरार अभियुक्तों / वारण्टी अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बलिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना गड़वार पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।
बुधवार 17 जनवरी 2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री संजय शुक्ल मय हमराह फोर्स व उप निरीक्षक परमानन्द त्रिपाठी व हेड कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र, जांच प्रार्थना पत्र, पेण्डिंग विवेचना एहकमात, रात्रि गस्त के पश्चात तलाश वांछित/वारण्टी करते हुए गाँधी आश्रम चौराहा रतसर पहुँच कर आपस में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि थाना सुखपुरा जनपद बलिया पर पंजीकृत मु.अ.स.- 245/23 धारा 2/3(1) उ.प्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि. 1986 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त मेऊली मोड़ रतसड़ के पास मौजूद है इस सूचना पर थाना गड़वार पुलिस टीम के द्वारा मेऊली मोड़ के पास अभियुक्त मानवेन्द्र पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक सा.- खरसड़ा थाना खेजुरी जनपद-बलिया को समय करीब 09.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया