निरीक्षण अलाव जलते हुए न मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

निरीक्षण अलाव जलते हुए न मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

बलिया जिलाधिकारी किए निरीक्षण अलाव जलते हुए न मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार। ठंड व गलन के साथ शीतलहर चलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार देर रात शहर भ्रमण पर निकले और अलाव जलाने की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कासिम बाजार चौराहा और हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर अलाव जलता न देख जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, बलिया आत्रेय मिश्रा और सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों /कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल 2 घंटे के अंदर लकड़ी मंगाकर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से ही इन व्यवस्थाओं के बारे में आप लोगों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया था। फिर भी ऐसी लापरवाही घोर आपत्तिजनक है।

जिलाधिकारी ने 16 से 22 जनवरी तक जनपद के राम मंदिर, हनुमान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों को झालरों से सजाकर प्रकाशित करने और वहां होने वाले भजन/ कीर्तन, रामायण/रामचरितमानस पाठ/ सुंदरकांड एवं साफ-सफाई संबंधी जानकारी ली। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी से भी बातचीत की और मंदिर के बाहर दुकान लगाये दुकानदारों को गंदगी न फैलाने और आसपास साफ सफाई रखने का अनुरोध किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!