सोनभद्र अनपरा नगर पंचायत अम्बेडकर नगर स्थित रेहटा शिव मंदिर मे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई साथ ही भंडारे की भी व्यवस्था रही जिसमे आय हुए लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान शिव चर्चा और कलाकार जुड़वा भाई आशीष अनुज का प्रोग्राम भी रखा गया। कार्यक्रम में अंबेडकर नगर की सभासद सुगनी देवी जी, ओम प्रकाश दुबे जी, लालबाबू केशरी जी, सभासद प्रतिनिधि शैलेश कुमार उर्फ विक्की जी सहित और भी राम भक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र