“Senior athletic Asian championship” में 1500 मीटर दौड़  में स्वर्ण पदक हासिल किया।

“Senior athletic Asian championship” में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया।

प्रयागराज रामबाग स्टेशन उप मुख्य टिकट निरीक्षक ने “Senior athletic Asian championship” में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया।

वाराणसी 23 जनवरी 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग स्टेशन उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री अजय कुमार सरोज ने बैंकॉक थाईलैंड में 12 से 16 जुलाई 2023 तक आयोजित “Senior athletic Asian championship” में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने चीन के हाँग जाँग में 02 अप्रैल से 09 अप्रैल 2023 तक आयोजित ” एशियन गेम्स प्रतियोगिता” में 1500 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

श्री अजय कुमार सरोज की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने कार्यालय में सम्मानित कर बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री समीर पॉल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है। उल्लेखनीय है वाणिज्य विभाग में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री अजय कुमार सरोज वाराणसी के प्रयागराज के निवासी हैं और इनका चयन अन्तर्राष्रीप्य ओलम्पिक गेम के लिए भी हुआ है।

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!