बलिया 24 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। जन जागरूकता रैली को जिला महिला अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी एम ओ)डॉ. विजय पति द्विवेदी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सी एम एस) डॉ.सुमिता सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मे एएनएम,आशा एवं विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रैली द्वारा लोगों को लिंग संवेदीकरण के प्रति जागरूक किया गया। जिला महिला अस्पताल से शुरू हुई रैली जिला अस्पताल आकर समाप्त हुई। इसी क्रम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में संयुक्त निदेशक आजमगढ़ मंडल डॉ. दिवाकर सिंह के उपस्थित में लिंग संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। संयुक्त निदेशक डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि यदि महिलाओं या पुरुषों में से किसी एक वर्ग को विशेष सुविधा दी जाए, जबकि दूसरे वर्ग को इससे वंचित रखा जाए। जबकि सुविधाओं की आवश्यकता दोनों को बराबर है, तो उसे लिंग भेदभाव कहा जाता है।
अध्यक्ष जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी/ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल डॉ. सुमिता सिन्हा ने कहा कि हमारे देश में सभी को समानता का मौलिक अधिकार है। युवा वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वह आगे आयें और सभी को साथ लेकर एक नए समाज, एक नए देश का निर्माण करें। जहां सभी बराबर हों।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम है डिजिटल जनरेशन- अवर जेनरेशन । उन्होंने कहा- कोई भी राष्ट्र तभी प्रगति करता है जब समाज में लिंग असमानता न हो। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि ऐसे किसी भी संस्थान के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे। जिसकी सजा कम से कम 6 माह है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ सुजीत कुमार यादव ने कहा कि समाज में जब तक समानता की बात नहीं होगी तब तक समाज का विकास नहीं हो पाएगा। इस कार्यशाला में उपस्थित कई वक्ताओं ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।अंत मे नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र दास ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, सदस्य जिला सलाहकार समिति श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती रेनू तिवारी , डॉ विनोद कुमार सिंह, एस पी श्रीवास्तव,एवं विभिन्न संस्थानो के अल्ट्रा सोनोलॉजिस्ट आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया