बलिया राष्ट्र संघ विश्व शांति मिशन बलिया के तत्वाधान में जनपद के टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में आगामी 1 फरवरी 2024 को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह को लेकर के राष्ट्र संघ विश्व शांति मिशन के संस्थापक निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भव्य रूप से होगा जिसमें सभी धर्मों के जोड़े शामिल होंगे।
इस शादी समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। सुरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि शादी समारोह के लिए टाउन पॉलिटेक्निक बलिया का ग्राउंड चुना गया है।
इस सामूहिक विवाह में 4 हजार जोड़े शामिल होंगे। सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न कलाकार भी आएंगे। इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश के माननीय राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि एच. ई. डा. जेनिका दरबारी (मोंटेनेग्रो मानव महावाणिज्य दूत),प्रो.संजीत कुमार गुप्ता (कुलपति जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय), चन्द्रभूषण पाण्डेय (पूर्व न्यायाधीश एवं महामहिम राज्यपाल उ.प्र. विधि सलाहकार), निर्मला त्रिवेदी (सदस्य महिला आयोग एवं प्रभारी बलिया), संतोष यादव ( भारत गौरव सम्मान से सम्मानित एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जन नायक पार्टी), रामनरेश पासवान ( पूर्व उपाध्यक्ष उ.प्र. अन.जनजाति आयोग) होंगे।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया