कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई

कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई

_वाराणसी मंडल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण_

वाराणसी 25 जनवरी,2024;मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी,2024 को मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर वाराणसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य श्री पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(TRD)श्री आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm)श्री अपूर्व स्वर्णकार,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेंद्र पॉल,मंडल इंजीनियर सामान्य श्री पी पी कुजूर,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा,सहायक वित्त प्रबंधक श्री एस आर के मिश्रा ने मतदाता जागरूकता के तहत अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

वराणसी मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को शपथ निम्नलिखित शपथ दिलाई।
Voter’s Pledge
“We, the citizens of India, having abiding faith in democracy. hereby pledge to uphold the democratic traditions of our country and the dignity of free, fair and peaceful elections, and to vote in every election fearlessly and without being influenced by considerations of religion, race, caste, community, language or any inducement”.

मतदाता शपथ
“हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।”
उन्होंने विभिन्न विभागों व यूनिटों के विभागाध्यक्ष ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बात का संकल्प कराया गया कि वे अपने परिजनों मित्रों संबंधियों तथा मोहल्ले और गांव में रहने वाले समस्त मतदाताओं को निवेदन पूर्वक इस बात के लिए प्रोत्साहित करेंगे कि सभी आने वाले चुनाव में अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, और अपनी लोकतांत्रिक दायित्व निभाएंगे।

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!