जिलाधिकारी ने जीराबस्ती वन विहार पार्क का भ्रमण कर सुंदरीकरण का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने जीराबस्ती वन विहार पार्क का भ्रमण कर सुंदरीकरण का लिया जायजा

बलिया जिलाधिकारी श्री रविन्द कुमार द्वारा जीराबस्ती वन विहार पार्क का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी जब पहले भ्रमण पर गए थे तो बहुत सारी व्यवस्थाएं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और पार्क दैनिय स्थिति में था। लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में वन विहार पार्क में राकरी, झूलों की रंगा पुताई एवं मरम्मत, नवग्रह वाटिका और राकरी के बगल में ट्यूबवेल हॉट जो पूर्व में जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे, को प्रभागीय निदेशक द्वारा मरम्मत कराकर सुन्दरीकरण करा दिया गया है। पार्क में साफ-सफाई की व्यवस्था है। पहले से लगा हुआ फाउण्टेन जो खराब स्थिति में था. उसे भी मरम्मत कर सही करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पार्क में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था पाई गई।

बलिया जिलाधिकारी ने जीराबस्ती वन विहार पार्क का भ्रमण कर सुंदरीकरण का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने कहा कि वन विहार पार्क बलिया जनपद में पर्यटकों के घूमने के लिए अथवा शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से शान्त वातावरण में परिपूर्ण घूमने के लिए एक सुगम में वातावरण उपलब्ध कराता है। जिलाधिकारी द्वारा विहार में पुनः निर्माण के लिए प्रभागीय निर्देशक द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की गई तथा पार्क में सुविधाओं को बढ़ाने हेतु उपाय करने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने डीएफओ वी के आनंद को निर्देश दिया कि वन विहार पार्क में साफ-सफाई पुनः निर्माण, पार्क में प्लास्टिक का प्रयोग, पार्क के अन्दर गुटखा आदि के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, जिसका पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान सीआर‌ओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, क्षेत्रीय वन अधिकारी ज्योति यादव सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्ट – नवल जी, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!