75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से स्कूलों में मनाया गया

75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से स्कूलों में मनाया गया

सोनभद्र शक्तिनगर क्षेत्र में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से स्कूलों में मनाया गया। छुट्टी होने के बावजूद भी कुछ विद्यालय में सिर्फ तिरंगा फहराया गया। सोनभद्र में मौसम साफ होने के साथ ही खिलती धूप में बच्चों ने इसका आनंद उठाते हुए हाथ में झंडा लिए अपने स्कूल पहुंचे। वही राजकीय इंटरमीडिएट कालेज शक्तिनगर में भी छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, रंगोली प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

प्रभारी प्रधानचार्य श्रीमती शालिनी सिंह द्वारा अपने स्कूल में ध्वजारोहर कर संविधान के लिए शपथ ग्रहण भी कराया गया। वही प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

इसके अतिरिक्त सहायक अध्यापक श्रीमती सपना सिंह, श्री रोहित कुमार यादव, श्री दुर्गेश कुमार पाण्डेय जी की देखरेख में पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिनगर के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी शक्तिनगर स्टेडियम में विद्यालय के छात्र अर्पित पाण्डेय की अगुवाई में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी प्रतिभागी किया गया।

वही प्रतियोगिताओं में भाग लिए गए छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी सिंह, प्रवक्ता श्री जनेश्वर कुमार, श्री नरेंद्र कुमार लाल, श्री रमेश कुमार, सहायक अध्यापक श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती पूनम गौड़, श्री संजय कुमार, श्री उदय प्रताप राय, श्री नागेंद्र कुमार श्री अनुपम गुप्ता, श्री ओपी गुप्ता, श्री प्रदीप कुमार पांडे, व्यावसायिक शिक्षण श्री पवन कुमार, श्री निजामुद्दीन व समस्त छात्रों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट – राजेश कुमार, शक्तिनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!