सोनभद्र क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा थाना ओबरा पर आयोजित “थाना समाधान दिवस” पर सुनी गई जनता की शिकायतें 27 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारु द्विवेदी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना ओबरा पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतों को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकरी ओबरा द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ओबरा देवीवर शुक्ला, सहित राजस्व व अन्य पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा समस्त थानों में थाना प्रभारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुना गया। इस प्रकार जनपद में प्राप्त कुल 114 प्रार्थनपत्रों (आज प्राप्त 63 प्रार्थनापत्र व पूर्व के शेष 51) में से कुल 67 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष बचे प्रार्थनापत्रों के निस्तारण के सम्बंध में आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र