ऊर्जांचल ट्रक आनर्स यूनियन ने एनसीएल व बाहरी ट्रांस्पोटरों के खिलाफ बैठक की

ऊर्जांचल ट्रक आनर्स यूनियन ने एनसीएल व बाहरी ट्रांस्पोटरों के खिलाफ बैठक की

सोनभद्र ऊर्जांचल ट्रक आनर्स यूनियन ने एनसीएल व बाहरी ट्रांस्पोटरों के खिलाफ बैठक की। संयुक्त ट्रक आनर जो कि विस्थापित है उन्होंने ने यह चेताया है कि यदि बाहरी ट्रांस्पोटरों को एनसीएल व जिला के अधिकारियों द्वारा न रोका गया जैसे कि उनके द्वारा माल ढुलाई भाड़ा मानक के नीचे गिर कर कोयला ढुलाई करना, संख्या में औसत से ज्यादा बाहरी गाड़ियों को बुला कर खदान के बाहर वाराणसी – शक्तिनगर राज्य मार्ग पर अनावश्यक जाम लगाना और एनसीएल द्वारा पार्किंग की सुविधा न करना नहीं हुआ तो ऊर्जांचल ट्रक ओनर यूनियन आगे धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।

रविवार को ऊर्जांचल ट्रक आनर्स यूनियन की बैठक बिना चौकी क्षेत्र के बांसी पेट्रोल टंकी स्थित सद्गुरु इंटरप्राइजेज कार्यालय में हुआ। इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। ओवरलोड, औसत से ज्यादा बाहरी ट्रक की संख्या रोड पर जाम का कारण, एनसीएल द्वारा कॉरिडोर रोड व पार्किंग की वयवस्था न करने के कारण जाम लगने पर पुलिस के चालान का शिकार बनाना, माल ढुलाई का रेट कम में कोयला धुलाई करना इत्यादि। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि समस्या का समाधान नही हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष लालसा राम जी, महामंत्री आनन्द कुमार सिंह जी, सदस्य सुशील तिवारी जी, पप्पू सिंह जी, मानेन्द्र द्विवेदी जी, गैवी नाथ यादव जी, ओमप्रकाश दुबे जी, राहुल शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राजेश कुमार, सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!