सोनभद्र थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने अवैध तरीके से मालवाहक में लगे एक अदद डम्फर को किया सीज। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के निकट पर्वेक्षण में अवैध खनन के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व सेलटैक्स विभाग की संयुक्त चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP64BT9232 डम्फर जिसपर 31 घन मीटर बिना कोई बैध प्रपत्र के गिट्टी लाद कर ले जाते हुए पकड़ा गया।
जिसका कोई वैध कागजात तथा वाहन से सम्बन्धित प्रपत्रो को प्रस्तुत न किये जाने के कारण खनिज से लदे उपरोक्त वाहन को नियमानुसार सीज किया गया। सोनभद्र पुलिस द्वारा अवैध खनन के सम्बन्ध में इस प्रकार की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र