शक्तिनगर वाराणसी मुख्य सड़क मार्ग पर गिरे राख के धूल से रागिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
सोनभद्र शक्तिनगर व सिगंरौली परिक्षेत्र में र्निमित विभिन्न थर्मल पॉवर प्लांट परियोजनाओ से निकल रहे कोयला के राख का ढेर शक्तिनगर-वाराणासी मुख्य मार्ग पर मकरा व गाढ़ा बैरियर के समीप सड़क के किनारे सड़क पर गिरे हुए से राहगीरों को काफी-कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे की रोड पर गिरे राखी से उड़ता हुआ धूल जो की राख को लेकर जाने वाली गाड़ियों से गिरता है और सड़क पर यातायात कर रहे चालको में इन राख के धुल के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने का डर हमेशा बना रहता है।
यदि समय रहते इस समस्या का समाधान थर्मल पॉवर प्लांट परियोजनाओं द्वारा नही किया गया तो भविष्य में इन सड़क पर यातायात कर रहे राहगीरों के साथ अप्रिय घटना होने की सूचना प्राप्त हो सकती है जिसकी सारी जवाबदेह परियोजना प्रबंधन की होगी।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र