बलिया बांसडीहरोड पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट कर घायल कर देने वाले 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के व श्रीमान क्षेत्राधिकारी श्री प्रभात कुमार बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 03.02.2024 को समय 08.10 बजे थाना बांसडीहरोड पुलिस टीम के उ0नि0 श्री मुन्नालाल यादव द्वारा हमराही फोर्स के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 02.02.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2024 धारा 307/406/323 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण कमलेश वर्मा पुत्र स्व0 रामप्रवेश वर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया व योगेश वर्मा पुत्र स्व0 रामप्रवेश वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को घटना घटित होने के अन्दर 24 घण्टे में अभियुक्तगणों के घर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण को बाया मा0न्यायालय जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया