बलिया सहतवार पुलिस ने थाना स्थानीय के धारा 3/7 ई.सी. एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसीडह श्री प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक सहतवार के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता।
मंगलवार 06 फरवरी 2024 को थाना सहतवार के अपराध निरीक्षक श्री संजय सिंह मय फोर्स के मु0अ0सं0- 247/2023 धारा 3/7 EC,ACT से सम्बन्धित अभियुक्त विश्वजीत सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी विसौली थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष को समय करीब 14.45 बजे उसके घर ग्राम विसौली से गिरफ्तार कर चालान मा. न्यायालय किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया