सोनभद्र शक्तिनगर थाना अंतर्गत बीना चौकी क्षेत्र में सनी धाम के समीप मंगलवार को रात लगभग 9 बजे वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर युवक अभिषेक मिश्रा पुत्र महेंद्र मिश्रा उम्र लगभग 20 वर्ष का सड़क हादसे मे बुरी तरह जख़्मी हो गया, लोगो के मुताबिक युवक कोहरौल से बीना की ओर बाइक से आ रहा था कि शनि धाम मंदिर के पास कॉलोनी मे आने के लिए मुड़ ही रहा था कि अनपरा से शक्तिनगर की ओर जा रही गाड़ी तेज रफ्तार में मारते हुए मौके से फरार हो गया।
गस्त में घूम रहे डायल 112 की नजर पड़ी जिसके बाद डायल 112 की पुलिस तत्काल अटल चिकित्सालय बीना में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। प्रार्थमिक उपचार के बाद गम्भीर चोट को देखते हुए गहन चिकत्सा हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के लिए रेफर कर दिया गया। जहा उपचार जारी है।