बलिया जिला में अयोध्या धाम के महंत दिलीप दास जी का हुआ भव्य स्वागत अभिनन्दन। लखनऊ.. गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रौशन सिंह चंदन के निज आवास पर आज अयोध्या धाम के रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी दिलीप दास जी महाराज का आगमन हुआ, जहाँ भक्तों ने भव्य स्वागत अभिनन्दन किया। सर्वप्रथम महाराज जी का गौ रक्षा के प्रदेश अध्यक्ष रौशन सिंह चंदन सप्तनिक तिलक चंदन लगाते हुए सविधि पूजन करके आरती वंदन किया.पांव पूजन हुआ। तत्पश्चात भक्तों द्वारा विधि विधान से आचार्य मनोज पाण्डेय जी द्वारा वैदिक मन्त्रों द्वारा पूजन कराया गया।
रौशन सिंह द्वारा श्री फल,अंगवस्त्रम व भगवान श्री राम जी का तस्वीर प्रदान कर आशीर्वाद लिया गया। स्वामी दिलीप दास जी महाराज ने आए हुए भक्तों को प्रसाद देते हुए भगवान शिव का कथा प्रसंग द्वारा सदगृहस्थ बनने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरिन्द्र सिंह, कैलाश पाल, छोटेलाल पाल, श्रीमती रीमा सिंह, अजय कुमार, अखंड सिंह, अवनीश सिंह, नीलेश सिंह, श्रीमति देवमती देवी, श्रीमती वीणा, श्रीमती निर्मला देवी, सुश्री राधा आदि भक्तगण मौजूद रहें।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया