बलिया पुलिस ने चोरी की घटना से संबंधित 1 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से मोटर साइकिल की 3 अदद बैट्री हुआ बरामद। उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.02.2024 थाना कोतवाली में वादी मुकदमा विवेक कु0 पुत्र सीताराम निवासी चितबड़ागाँव थान चितबड़ागाँव जिला जनपद बलिया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मै वर्तमान समय में बलिया आश्रय गृह मे नगर पालिका परिषद मे नौकरी करता हूँ । 18.02.2024 को रात मे मेरे कैम्पस 1. हिरो गैमर नं0 UP60AB5432 2. पैशन नं0-UP41AH1991 3. पैशन नं0 UP63AL9261 जो मेरे कैम्पस में खड़ी थी। तीनों गाड़ियों की बैटरी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली द्वारा मु0अ0सं0- 79/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन व पता रसी सुराग रसी प्रारंभ की गयी । थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 माखन सिंह मय हमराह का0 विकाश कुमार ,का0 त्रिपुरारी ,का0 दीपक कुमार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसके फल स्वरूप आज दिनांक 21.02.2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को उक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त (किशोर अपचारी उम्र 16 वर्ष) को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से चुराई गयी मोटर साइकिल की 03 अदद बैट्री बरामद हुई है। थाना कोतवाली द्वारा अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए किशोर अपचारी को नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया