Vpr Mining के चालको ने गाड़ियों की समय पर मेंटनेस न होने से किया काम बंद

Vpr Mining के चालको ने गाड़ियों की समय पर मेंटनेस न होने से किया काम बंद

सिंगरौली जिले के NCL जयंत प्रोजेक्ट में ओबी कंपनी Vpr Mining के ड्राइवरों ने गाड़ियों की समय पर मेंटनेस न होने से किया काम बंद। NCL जयंत प्रोजेक्ट में ओबी हटाने का काम कर रही Vpr Mining Infrastructure P.L. की Scania ओबी लेके जाते समय डंपिंग के चढ़ाई पर चढ़ते समय ब्रेक न लगने के कारण गाड़ी पीछे आने लगी जिसके बाद अनियंत्रित हो पलट गई।

चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल चालक को तुरंत ही साथी चालको ने Scania से निकाला और Vpr के अधिकारियों द्वारा नेहरू संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया गया।

इस घटना से Vpr Mining के सभी चालको ने काम बन्द कर धरने पर बैठ गए। सभी चालको की मांगे जैसे की गाड़ियों में ब्रेक लाइट और समय समय पर अच्छे से मेंटनेस हो।

इसी क्रम में Vpr Mining के सभी कर्मचारी अपनी मांगे लेकर काम बन्द कर धरने पर बैठ गए। वहीं सभी ने बोला कि जब तक कंपनी द्वारा हम लोगों की मांगे पूरी नही होती माइंस के अंदर बैठे रहेंगे।

रिपोर्ट – राजेश सिंह, सिंगरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!