सोनभद्र बांसी हनुमान मंदिर पर मंगलमिलन तीसरे मंगलवार को संपन्न हुआ। थाना शक्तिनगर चौकी बीना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर बांसी देवरस बस्ती ग्रामसभा में मंगलवार शाम 27 फरवरी 2024 को मंगल मिलन हुआ सफल।
मंगल मिलन में सभी भक्तों ने कहा हम सब लोगों का उद्देश्य है लोगों को संगठित करना और हर जगह हर मंदिर हर गली हर मोहल्ला में इसकी चर्चाएं हो और इसमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है जय जय सियाराम।
इस दौरान मंदिर के पुजारी मिथलेश मिश्र, लालसा राम, दुर्गा प्रसाद, शशी सिंह, राम अवध, विजय कनौजिया, राकेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, अजय सिंह, सतीश कुमार, उजाला सिंह, मुस्कान आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट – विशाल कुमार, बीना