बलिया दिव्यांगता कोई अभिशाप नही: सांसद। नवानगर ब्लॉक परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बलिया की ओर से आयोजित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण कार्यकम हुआ। इसमें सांसद सलेमपुर रवीन्द्र कुशवाहा ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है, इसलिए अपने मन मे हीन भावना नही लानी चाहिए।
दिव्यांगता कोई कमी नही है, इसलिए पूरी क्षमता एवं अपनी प्रतिभा के साथ जीवन में सफलता के निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए। वितरण कार्यकम में 41 ट्राईसाईकिल, 04 कान की मशीन एवं स्मार्ट केन का वितरण दिव्यांगजनों में किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, बीडीओ देवेन्द्र प्रताप वर्मा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – नवल जी, बलिया