दो अलग अलग जगहों पर बोलेरो अनियंत्रित होकर एक भीड़ी तो एक पलटी

दो अलग अलग जगहों पर बोलेरो अनियंत्रित होकर एक भीड़ी तो एक पलटी

सोनभद्र अनपरा औड़ी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर दो अलग अलग जगहों पर बोलेरो से हुआ हादसा एक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खड़ी बाडी गाड़ी में जा टकारी तो दूसरी औड़ी अनपरा महिंद्रा शो रूम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

बीना जीएम ऑफिस के पास भिड़ी बोलेरो नियो की फोटो

सुबह पहली दुर्घटना औड़ी मोड़ से तेज रफ्तार बीना की ओर आ रही ब्लैक नियो बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराते हुए खड़ी बाडी गाड़ी में जा भिड़ी जिसके बाद रोड के बीचो बीच नाच गई बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

औड़ी महिंद्रा एजेंसी के सामने पलटी बोलेरो की फोटो

शाम को दूसरी दुर्घटना अनपरा औड़ी महिंद्रा एजेंसी के सामने बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीचो बीच पलट गई। जिसके बाद राह चलते लोगों के मदद से गाड़ी को सीधा कर साइड किया गया।

इन दोनो दुर्घटनाओं में किसी को भी कोई हानि नहीं हुई दोनो के चालक भी ठिक है सिर्फ गाड़ियों के नुकसान पहुंचा है ।

रिपोर्ट – विशाल कुमार, बीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!