सोनभद्र अनपरा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 अंबेडकर नगर में रामलीला संपन्न हुआ। शुक्रवार को रामलीला मंडली को विदाई दिया गया श्री राम भक्त गढ़ ने कहा जैसा कि अनपरा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 अंबेडकर नगर में रामलीला कभी हुआ ही नहीं था किसी को पता नहीं कभी रामलीला हुआ था या नहीं हुआ था ऐसी जगह पर रामलीला संपन्न आज पहली बार हुआ है। सभी अनपरा नगर वासियों को राम के लीला को देखने के लिए सौभाग्य प्राप्त हुआ।
राम लीला करने वालों ने कहा रामलीला इस साल से प्रारंभ हुआ है, बहुत ही बढ़े सौभाग्य की बात रही रामलीला ऐसी जगह में संपन्न करने के लिए नगर समिति की बहुत बड़ी भूमिका रही ऐसे ही हर जगह धार्मिक काम करने के लिए जरूरत है यहां के नगर समिति के लोग बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। इस दौरान लालसा राम, लालबाबू केशरी, ओम प्रकाश दुबे, मोनू शाह, शैलेश भारती उर्फ विक्की, नीरज पांडेय आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र