सोनेभद्र अनपरा शरद मेला समिति, अनपरा के तत्वाधान में आज अनपरा कॉलोनी परिसर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बने यज्ञशाला का महाशिव रात्रि के महापर्व पर उद्घाटन मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आर सी श्रीवास्तव के द्वारा श्रीमती ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा मीनाक्षी श्रीवास्तव की गरिमामई उपस्थित में मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मी शंकर मिश्रा जी के द्वारा पूजा अर्चना कराकर यज्ञशाला का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि ने यज्ञशाला और मंदिर परिसर में कराए गए सुंदरीकरण कार्यों की सराहना की और कहा की भक्ति भाव से ऐसे ही प्रभु के पुनीत कार्य निरंतर होते रहना चाहिए इस यज्ञशाला का जीर्णोधार कार्य मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में शरद मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा आपसी सहयोग से कराया है यज्ञशाला के चारो तरफ से लोहे की जाली की फेसिंग कराने से जहा यज्ञशाला की पवित्रता खंडित नहीं हो पायेगी वही मंदिर परिसर में रोज हवन यज्ञ करने से बीमारियों के कीटाणु नस्ट हो जाते है और पर्यावरण शुद्ध होता है और मंदिर परिसर की शोभा बढ़ गई है।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता इं उत्तपल शंकर एवं इं रामज्ञान सिंह, चिकित्साधिकारी डा विशाल मोहन, सहायक अभियंता आकाश सुमन, अभिषेक बरनवाल, शरद मेला समिति के अध्यक्ष अधिशासी अभियंता इं अदालत वर्मा, सचिव अभिषेक सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष विष्णु देव झा,कोषाध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह,उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, अविनाश सिंह, श्याम बिहारी सिंह, मनोज शर्मा, शिव सिंह इनके साथ समिति के अन्य पदाधिकारीगण एवं स्राधालु गण भारी संख्या में उपस्थित रहे इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष इं अदालत वर्मा ने इस अवसर पर सभी सहयोगियों को बधाई एवं कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – मुकेश कुमार, अनपरा