सोनभद्र मंगलवार शाम को बांसी हनुमान मंदिर पर मंगलमिलन पांचवे मंगलवार को संपन्न हुआ। देवरस बस्ती बांसी हनुमान मंदिर बांसी ग्रामसभा में मंगलवार शाम 12 फरवरी 2024 को मंगल मिलन हुआ सफल।
मंगल मिलन में आए भक्तों ने कहा हम सब लोगों का उद्देश्य है लोगों को संगठित करना और हर जगह हर मंदिर हर गली हर मोहल्ला में इसकी चर्चाएं हो और इसमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जैसे कि आपस में भाई चारा बनाए रखना और हर मंदिर पर पूजा अर्चना करना सभी एक दुसरे को मिलकर हिंदुत्व की परंपराओं को पहले की तरह जागृत करना इन्हीं बिंदुओं पर चर्चाएं हुई।
इस कार्यक्रम में आयूस कुमार वैश्य, लालसा राम, सन्त राम यादव, बालकेश यादव, सीता राम यादव, दुर्गा प्रसाद दुबे, रमा अवध, महेन्द्र सिंह, बसंत जय प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, मनी भूषण पाण्डेय, शैलेश कुमार, सतीश कुमार, अरविन्द कुमार, संदीप कुमार, नीरज कुमार, विजय कुमार, एकान्स सिंह, सुमीत यादव, पूजा कुमारी, साक्षी गुप्ता सबिन्दा देवी, कुसुम देवी, अनिता देवी, सोनमति देवी, सरस्वती देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विशाल कुमार, बीना