सोनभद्र क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनोद कुमार सिंह का स्थानान्तरण होने पर पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में विदाई समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई।
आज दिनांक 15.03.2024 को जनपद सोनभद्र में क्षेत्राधिकारी यातायात के पद पर नियुक्त रहे श्री विनोद कुमार सिंह का गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में आयोजित विदाई समारोह में उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी तथा फूलमाला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य तथा सेवाकाल में आगे आने वाली चुनौतियों के लिये शुभकामनायें दी गयी।
समारोह में उपस्थित अधिकारीगण द्वारा जनपद में नियुक्ति के दौरान श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किये गये सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह/गुलदस्ता भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री दद्दन प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र