सोनभद्र एनसीएल ककरी परियोजना की जीएम मैडम व एकता महिला समिति द्वारा कक्षा 11वीं के छात्र को 6000 रुपए सहायता प्रदान किया गया। एकता महिला समिति नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ककरी क्षेत्र द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी परियोजना के कक्षा 11वर्ग (ग) में पढ़ने वाले भैया छात्र अजय साहनी को एकता महिला समिति द्वारा 6000 रुपए सहायता प्रदान किया गया और भविष्य में उस छात्र को शेष शुल्क एकता समाज द्वारा देने का आश्वासन दिया गया।
इस शुभ कार्य के लिए जीएम मैडम एवं एकता महिला समिति के सभी कार्यकर्ता बहनों को सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शत्रुघ्न तिवारी जी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुशील कुमार, अनपरा