सोनभद्र थाना अनपरा पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों व लोकसभा 2024 चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने हेतु सोनभद्र के समस्त थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियो/वस्तुओं/वाहन चेकिंग की गई।
इसी क्रम में थाना अनपरा पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों व लोकसभा 2024 चुनाव के दृष्टिगत अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाली जगह व बाजारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विश्वम्भर राय, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार प्रजापति, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र द्वारा पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं, वाहनों का चेकिंग किया गया।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र