ट्रेलर की भिड़त में बाइक सवार एक की मौत दो गंभीर रुप से घायल, स्थानीय हुए आक्रोशित

ट्रेलर की भिड़त में बाइक सवार एक की मौत दो गंभीर रुप से घायल, स्थानीय हुए आक्रोशित

सोनभद्र थाना शक्तिनगर क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात्रि एक ट्रेलर चालक की लापरवाही के वजह से बाइक सवार दो युवक ट्रेलर की चपेट में आने से घायल हो गए और एक मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों व परिजनों की मदत से हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया व दो युवक को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजनों द्वारा सुबह 6:30am से अपनी मांगों को लेकर परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग धरने पर बैठ गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ट्रेलर, बाडी गाड़ी की पार्किंग व्यवस्था जैसी समस्याओं, मृतक एवं घायल युवक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटो से जीएम के आवास के गेट पर बाहर बैठे रहे।

स्थानीय पुलिस द्वारा धरना कर रहे ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया तो स्थानीय पुलिस से भी ग्रामीणों की तीखी नोक झोंक भी हुई। धरना प्रदर्शन करने वालों में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल रही। घटना बुधवार की रात्रि करीब 11:13pm की है। जब ट्रेलर चालक बिना इंडिकेटर और बिना पीछे देखे ही अपनी ट्रेलर को रोड क्रॉस कर दूसरे रोड साइड ले जा रहा था। उसी समय पीछे से आ रहे YAMAHA R15 बाइक सवार तीन युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो युवक का वाराणसी में इलाज जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से ट्रेलर चालक और बाइक सवार को लेकर जांच पड़ताल में लगी हुई है।

घटना में बाइक सवार चंदन कुमार पुत्र शिवप्रसाद 23 वर्ष राहुल पटेल पुत्र रामपाल पटेल उम्र 25 वर्ष, इंदरजीत गौतम पुत्र राम याद गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर नगर घरसड़ दुर्घटना मे घायल हो गए इसमे चन्दन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत ले जाया गया जहाँ दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर आक्रोशित ग्राम प्रधान घरसड़ी, ग्राम प्रधान कोहरौल व राजन भारती के नेतृत्व में पुरुष व महिलाएं अपनी मांग को लेकर महाप्रबंधक आवास गेट के सामने धरने पर बैठ हुए हैं। उन सभी का कहना है कि रोड के दोनो तरफ एनसीएल परियोजना की कोयला वाली गाडियां गलत तरीके से चल रही है और खड़ी रहती हैं। एनसीएल के सभी अधिकारी आके इस विषय पर बात करें व घायल युवकों, और मृत युवक के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करें।

रिपोर्ट – सुशील कुमार, शक्तिनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!