सोनभद्र थाना चोपन पुलिस ने चोरी की गयी ट्रैक्टर मय ट्राली किया बरामद व 01 नफर बाल अपचारी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार 30 मार्च 2024 को थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-66/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर बाल अपचारी निवासी थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली को करगरा मारकुण्डी मोड़ से ट्रैक्टर मय ट्राली (ESCORTS LIMITED MODEL NAME POWER TRACK 439, DS PLUS SLT 4000) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ट्रैक्टर में बैठा अभियुक्त फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार बाल अपचारी ने पूछताछ में बताया कि मै और मेरा साथी ऋतिक यादव पुत्र स्व. राजेश यादव निवासी महुआव खुर्द, थाना चोपन ने मिलकर दिनांक-28.03.2024 की रात्रि में मारकुण्डी से एक व्यक्ति के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर मय ट्राली चुराये थे जिसे हम लोग आज वाराणसी में बेचने के लिए जा रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, 2. उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र द्विवेदी, चौकी प्रभारी गुरमा, 3.आरक्षी सत्यम सरोज, आरक्षी इन्द्र सोनकर, चौकी गुरमा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र