सोनभद्र थाना चोपन पुलिस ने पशुओ को पिकप वाहन में क्रुरता पूर्वक लादकर ले जाते हुए 01 नफर अभियुक्त व पिकप UP65NT1690 से 10 राशि पशु बरामद कर किया गिरफ्तार। डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा शनिवार 13 अप्रैल 2024 को समय प्रातः 07.00 बजे कोटा बाजार तेलगुड़वा से एक पिकप संख्या UP65NT1690 में 02 राशि भैसा, 05 राशि भैस, 03 राशि पड़िया (कुल 10 राशि) बरामद कर मौके से एक नफर अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र कतवारू निवासी गरौडी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु.अ.सं. 76/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, 2. व. उप निरीक्षक ओमप्रकाश नारायण सिंह, 3. हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, 4. हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार गुप्ता, थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र