अवैध खनिज का परिवहन करने वाले  वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध खनिज का परिवहन करने वाले  वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मध्य प्रदेश राज्य से निर्गत परमिट पर उ.प्र. राज्य में अवैध खनिज का परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना चोपन पर पंजीकृत अभियोग में वांछित 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार। डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना चोपन पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 75/2024 धारा- 379,411,420,468,120बी भादवि व 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम में वांछित अभियुक्त गण 1. वाहन चालक रामनरेश यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी बेलखडा थाना अहरौरा जनपद- मीरजापुर, 2. मकरध्वज पुत्र महावीर निवासी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज जनपद- सोनभद्र, 3. चन्द्रेश पुत्र राजेश निवासी टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 13.04.2024 को समय 07.00 बजे चोपन से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वांछित अभियुक्त –  कुल 19 सम्बन्धित वाहन स्वामी/ चालक / क्रशर प्लांट मालिक / पट्टाधारक/ आई.एस.टी.पी निर्गत करने वाले कर्मचारी।

बरामदगी – 1.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 65 एचटी 6438 गिट्टी लदा हुआ।
2.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 60 एटी 0854 गिट्टी लदा हुआ ।
3.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 65 केटी 0613 गिट्टी लदा हुआ ।
4.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 63 बीटी 3788 गिट्टी लदा हुआ ।
5.नोकिया कम्पनी का कीपैड मोबाइल फोन- 01 अदद  ।
6.महिन्द्रा एक्सयूवी कार संख्या यू0पी0 64 एक्यू 6606 की चाभी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना चोपन, 2. उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी डाला, 3. हेड कांस्टेबल हरी सिंह यादव, 4. हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, 5. कांस्टेबल जोगेन्द्र कुमार, चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।

रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!