सोनभद्र मंगलवार को बीना बांसी हनुमान मंदिर पर दसवां मंगल मिलन समारोह हुआ। मंगल मिलन देवरस बस्ती ग्राम पंचायत बांसी हनुमान मंदिर पर मंगल मिलन में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी आय हुए भक्तों ने कहा आज का दसवां मंगल मिलन का प्रचार प्रसार हर जगह हर गांव हर मोहल्ला अपने से प्रचार करने की बहुत आवश्यकता है।
आप सभी भाई छोटे बड़ों से सभी से विशेष आग्रह है कि सब लोग समय दें और इसके बारे में गहराई से सोचें की हमारा सनातन धर्म कैसे आगे बढ़े और हम सब लोग मिलकर लोगों को कैसे जागरूक करें इस सनातन के बारे में हम सब लोगों को उद्देश्य है कि हिंदुत्व को जानने के लिए और जानने के लिए।
समापन के बाद सभी लोगों ने निर्णय लिया कि अगले मंगल मिलन को सभी को भगवा रंग का कुर्ता, टी शर्ट, धोती, लूंगी पहनना है।
इस अवसर पर मिथलेश मिश्र पुजारी जी, जयप्रकाश सिंह, संतराम यादव सीताराम यादव, लालस राम, अजय सिंह, किट्टू, शैलेश, सतीश, शशि, महेन्द्र सिंह, अरविन्द, संदीप, नीरज, राकेश सिंह, सोनमती देवी, सुमित्रा देवी, सविन्दा देवी, कुसुम देवी, अनीता देवी, कमला देवी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विशाल कुमार, बीना