सोनभद्र एनसीएल बीना परियोजना क्षेत्र में 1 मई 2024 को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और समर्पण के साथ किया गया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्री इंद्रजीत सिंह- क्षेत्रीय महाप्रबंधक, बीना, की गरिमामई उपस्थिति रही साथ ही सभी विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान बीना क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को सम्मानित किया गया। उनके प्रशंसनीय परिश्रम के लिए उन्हें पुष्प एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जो उनके काम के प्रति समर्पण और सामर्थ्य का प्रतीक है।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र