सोनभद्र थाना अनपरा पुलिस ने अनपरा बाजार आभूषण की दुकान से चोरी करने वाले 3 अभियुक्त चोर को गिरफ्तार किया। आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराध एवम् अपराधियो के विरूद्ध श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक अनपरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अनपरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-2/3.05.2024 की रात महावीर चौक अनपरा बाजार कटरा से आभूषण के दुकान का सटर तोड़कर 01 ग्राम गोल्ड जड़ित व चाँदी के आभूषणों की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था जिसके संबंध में वादी श्री संतोष कुमार वर्मा द्वारा थाना अनपरा में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था थाना अनपरा पुलिस द्वारा घटना की सूचना के बाद से ही लगातार पतारसी सुरागसी व माल मुलजिमानों की तलाश तेजी से की जा रही थी कि आज दिनांक 04.05.2024 को समय 03.10 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर काशी मोड़ से घटना में शामिल अभियुक्तों संदीप कुमार गुप्ता, राजू कुमार गुप्ता व अजय कोल को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से चोरी किया गया समस्त आभूषण बरामद हुआ अभियुक्त संदीप कुमार गुप्ता के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त राजू कुमार गुप्ता के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु०अ०सं० 98/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट विरूद्ध अभियुक्त संदीप कुमार गुप्ता व राजू कुमार गुप्ता के पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 97/24 धारा 380,457,411 भादवि0 व मु0अ0सं0 98/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बरामदगी – 1 आर्टिफिशियल पीले धातु का सोना का पानी चढा झुमका 2 जोडी मंगल सूत्र 1, जंजीर 1. रूद्राक्ष माला 1, अगुठी 4, नथिया 01, बाली 02 जोड़ी तथा चादि कि नाक किल 09 एवंम चांदि का पानी चढ़ा हुआ आर्टिफिशियल सोपाडी, पायल, अगुठी, पायल बनाने की सामाग्री कुंडा घुघरू कीमत लगभग 100000 रूर) (1 लाख) तथा 02 अदद तमंचा 315 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस बरामद।
बरामदगी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – 1. उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, 2. हेड कांस्टेबल श्रवण प्रजापति, 3. कांस्टेबल केशव मिश्रा चौकी रेनूसागर, थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
रिपोर्ट – आकाश, सोनभद्र