सोनभद्र बीना बांसी हनुमान मंदिर पर 13वां मंगल मिलन समारोह हुआ संपन्न। मंगलवार शाम मंगल मिलन में देवरस बस्ती ग्राम पंचायत बांसी हनुमान मंदिर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सभी आय हुए भक्तों ने कहा आज का त्रयोदशी मंगल मिलन में कहा कि प्रचार प्रसार हर जगह हर गांव हर मोहल्ला अपने से प्रचार करने की बहुत आवश्यकता है।
इस दौरान मिथलेश मिश्र (पुजारी जी), ललसाराम बैसवार, रामअवध वैश्य, जय प्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, शैलेश कुमार बैसवार, अरविंद कुमार वैश्य, सोनमती देवी, सुमित्रा देवी, सतीश केवट, आयुषी गुप्ता (शिशु), अनिता देवी, सविंदा देवी, सरस्वती देवी, कमला देवी, सुग्रिव यादव, सिताराम यादव, अरविन्द कुमार केशरी, आरती देवी, उर्मिला, अर्पणा, कंचन सहित आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विशाल कुमार, बीना